रैलिंग तोड़कर नाले में गिरी कार, एक की मौत
दैनिक अवन्तिका सीहोर
सीहोर के ग्राम मुंगवाली में एसडीआरएफ टीम को मंगलवार की सुबह एक शव मिला है। उसे सुबह करीब 8:15 बजे निकाल लिया गया है। शव की पहचान गांव के ही मनोज उर्फ मन्नू (30) के रूप में की गई है। टीम कल रात से ही उसकी तलाश कर रही थी लेकिन को सफलता नहीं मिल पाई थी।
आज जब सुबह टीम आई तो उसे नाले से यह शव मिला। मौके पर पटवारी, तहसीलदार, सचिव और थाना पुलिस बल मौजूद है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सीहोर ले जाया गया है।