छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई-बहन पर पत्थरों से हमला

0

दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र बुलेटिन … उज्जैन
उज्जैन। पटेलनगर में मंगलवार शाम 2 परिवारों के बीच विवाद हो गया। एक पक्ष ने पथराव कर दिया, दूसरे ने बचाव में ताल-घूंसे चलाये। घटना में भाई-बहन घायल हुए है। दूसरे पक्ष से भी एक को चोंट लगी है।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के अंकपात मार्ग स्थित पटेल कालोनी में रहने वाली दामिनी पिता चंद्रशेखर आसवानी 30 वर्ष प्रायवेट स्कूल में शिक्षिका है। शाम को क्षेत्र में किराना दुकान संचालित करने वाले जयकिशन गोविंदानी से विवाद होने पर जयकिशन ने अपने पुत्र हिमांशु के साथ मिलकर शिक्षिका के घर पर पथराव कर दिया। दामिनी और उसका भाई योगेश विरोध करने के लिये आगे आये तो दोनों पिता-पुत्र ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। बचाव में दोनों भाई-बहन ने जयकिशन के साथ भी मारपीट कर दी। हमले में घायल योगेश और उसकी बहन दामिनी को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां जयकिशन भी परिवार के साथ अस्पताल आया गया। दोनों पक्ष अस्पताल में भी आमने-सामने हो गये। अस्पताल पुलिस चौकी और स्टॉफ ने बीच-बचाव किया। डॉक्टरों ने दोनों भाई-बहन को अधिक चोंट लगने पर भर्ती किया। वहीं जयकिशन गोविंदानी को भर्ती किया गया है। घटना को लेकर योगेश आसवानी ने बताया कि जयकिशन बहन के साथ छेड़छाड़ करता है। मोबाइल पर कॉल कर धमकाता है और ब्लैकमेल करने का प्रयास करता है। इसी बात का विरोध बहन किया था, जिसके चलते हमला किया गया है। वहीं जयकिशन का कहना था कि पुराने विवाद में उसके साथ मारपीट की गंई है। चिमनगंज थाना प्रधान आरक्षक अनिल पाल ने का कहना था कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किये गये है। घटना के बाद घायल भाई-बहन थाने पहुंचे थे, जिनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जयकिशन के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिलने पर बयान दर्ज किये गये है। क्रास प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *