उज्जैन। पुलिस की लगातार लाइन ऑर्डर ड्यूटी का फायदा एक बार फिर चोरों ने उठाना शुरू कर दिया है। दो दिनों से बन्द पुलिसकर्मी के मकान में बड़ी चोरी की वारदात होना सामने आई है। पिछले दो-तीन दिनों में तीन से कर वारदात हो चुकी है। पुलिसकर्मी के घर भी वारदात में बदमाश सफेद कार में सवार होकर आए थे।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के एमपी नगर में 32 बटालियन में पदस्थ पुलिसकर्मी प्रकाश बेलिया का मकान बना हुआ है। गणेश चतुर्थी पर रतलाम में हुए पथराव के उनकी झूठी रतलाम में लगा दी गई थी। पत्नी बबीता ट्यूशन पड़ता है। रविवार और सोमवार का अवकाश होने पर वह मकान का ताला लगाकर डीआरपी लाइन में रहने वाले भाई नरेंद्र सिंह परिहार के घर चली गई थी। मंगलवार रात वापस लौटी तो मकान का ताला टूटा हुआ था रात में ही पुलिस को सूचना दी गई। बदमाशों ने दो लाख कीमत के सोने से बने आभूषण, 80,000 कीमत के चांदी के आभूषण और 16 000 रुपए नगद चोरी कर लिए। बदमाशों ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो एक बदमाश मकान की बाउंड्री वॉल कूद कर अंदर आता हुआ दिखाई दिया उसके कुछ साथी सफेद रंग की कार में सवार थे जो मकान की छत तक पहुंचे थे। फुटेज में कार और बदमाशीदिखाई देने पर पुलिस ने बबीता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। इन दिनों पुलिस धार्मिक आयोजनों के साथ वीआईपी आगमन को लेकर काफी व्यस्त चल रही है इसी का फायदा बदमाशों द्वारा उठाए जा रहा है। रविवार सोमवार रात को बदमाशों ने महावीर बाग और बसंत विहार के दो मकान में भी बड़ी वारदात की थी वहीं सोमवार मंगलवार रात अलखधाम क्षेत्र में मंदिर को निशाना बनाया था।