पुरानी पेंशन के अलावा कुछ भी मंजूर नहीं मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस

खिलचीपुर। मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नवनीत चतुवेर्दी ने अवंतिका को प्रेस नोट में बताया कि भारत सरकार के द्वारा देश के कर्मचारियों को अब न्यू पेंशन स्कीम के स्थान पर यूनिफाइड पेंशन स्कीम का प्रलोभन दिया गया है वह ठीक वही कहावत सिद्ध करता है की आसमान से गिरे और खजूर मै अटके। नवनीत चतुवेर्दी ने साफ जाहिर किया है कि प्रदेश के शिक्षकों और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन के अलावा कुछ भी मंजूर नहीं होगा। भारत सरकार के विगत 10 वर्षो मै जब भी कोई नीति अथवा योजना वृहद विज्ञापन के साथ घोषित की गई है उस योजना के कल्याणकारी परिणाम नही रहे है बल्कि वह सभी अत्यंत वेदना पहुंचाने वाले निर्णय रहे हैं । व्यापारियों किसानों उद्योगों अथवा कर्मचारियों से संबंधित रहे हों। ऐसा ही कुछ वढर के संबंध में भी है।