नागदा एवं उज्जैन मंडी में नया सोयाबीन 5000 रुपये क्विंटल तक बिका, आवक तेज हुई
5-6 दिन पहले उज्जैन मंडी में 8 बोरी नए सोयाबीन की आवक रही थी। जिसका दाम किसान को 3021 रुपये प्रति क्विंटल तक मिला था। लेकिन इस बार किसानों को निराशा हाथ नहीं लगी। उनके सोयाबीन 5000 रुपये क्विंटल तक बिके। नागदा मंडी में आज ही सोयाबीन का श्रीगणेश हुआ है। जो की, 5000 रुपये प्रति क्विंटल तक बिका।
उज्जैन मंडी में नए सोयाबीन का रेट
नागदा मंडी में नए सोयाबीन का भाव
1. 5001 रुपये प्रति क्विंटल में कृष्णा ट्रेडर्स।
2. 46245 रुपये प्रति क्विंटल में श्री बालाजी एग्रो।
3. 4547.25 रुपए प्रति कुंटल मे श्री पारसमल कन्हैयालाल जैन।
4. 4141 रुपये प्रति क्विंटल में श्री फरक्या ट्रेडर्स।
5. 4000 रुपये प्रति क्विंटल मे श्री मदन मोहन एंटरप्राइजेज ने खरीदी की।
उज्जैन मंडी भाव आज का
चना इटालियन का भाव 6890 रुपये क्विंटल रहा एवं 15 बोरी आवक रही।
चना काबुली का भाव 6202 से 12701 रुपये क्विंटल रहा एवं 31 बोरी आवक रही।
चना बड़ा का भाव 6400 रुपये क्विंटल रहा एवं 01 बोरी आवक रही।
मसूर का भाव 4500 रुपये क्विंटल रहा एवं 02 बोरी आवक रही।
रायडा का भाव 5718 रुपये क्विंटल रहा एवं 08 बोरी आवक रही।
बटला का भाव 7151 रुपये क्विंटल रहा एवं 02 आवक रही।
सोयाबीन सफेद का भाव 2351 से 4811 रुपये क्विंटल रहा एवं 4209 बोरी आवक रही।