महिला ने खाया जहरीला पदार्थ

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। घट्टिया तहसील के ग्राम बिछडोद से बुधवार शाम राधा पति गणेश प्रजापत 25 वर्ष को परिजन बेसुध हालत में उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर आये है। परिजनों ने बताया कि राधा ने जहरीला पदार्थ खाया था। डॉक्टरों ने उपचार के लिये भर्ती कर मामले की सूचना अस्पताल पुलिस चौकी को दी। पुलिसकर्मी हालत में सुधार होने पर बयान दर्ज करने पहुंचे तो राधा का कहना था कि बाथरूम साफ करते समय ऊपर रखी एसिड बोतल गिर गई थी, जिसे एसिड मुंह में चला गया है। लेकिन डॉक्टरों ने जहरीला पदार्थ खाने की आशंका जताई है।

Author: Dainik Awantika