दूसरे दिन भी जारी रहा गणेश प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला
दैनिक अवंतिका
उज्जैन। 10 दिवसीय आराधना के मंगलवार भगवान गणेश को बिदाई दी गई। दिनभर घरों में विराजित प्रतिमा विसर्जित करने का क्रम बना रहा। शाम को भव्य चल समारोह निकालकर बिदाई दी गई। बावजूद बुधवार को भी प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला बना रहा। अब भी कई पांडालों में प्रतिमा विराजित है, आज भी प्रतिमा विसर्जन जारी रहेगा।
अनंत चतदर्शी के साथ ही 10 दिवसीय भगवान गणेश की आराधना का समापन हो जाता है। भगवान गणेश को बिदाई देने के लिये शहरवासी क्षिप्रा नदी के साथ केडी पैलेस, उंडासा तालाब, हीरामिल की चाल कुंड पहुंचने लगते है। मंगलवार को छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया, बुधवार को बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन बैंड-बाजों के साथ जारी था। देर रात तक बप्पा को धूमधाम के साथ बिदाई दी जा रही थी। ग्रामीण क्षेत्रों से भी प्रतिमा लाई जा रही थी। लेकिन अब भी कई पांडालों में गणेश प्रतिमा विराजित दिखाई दे रही है। जिनके विसर्जन का सिलसिला आज भी जारी रहेगा। शहर में 500 से अधिक सार्वजिक स्थानों पर पांडालो में प्रतिमा विराजित की गई थी। दूसरे दिन भी जारी विसर्जन समारोह के चलते पुलिस की तैनाती की गई थी। आज भी पुलिस अपने क्षेत्रों से निकलने वाली गणेश प्रतिमाओं की सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहेगी। प्रतिवर्ष गणेशोत्सव और नवरात्रि के दौरान होने वाली माता आराधना के बाद तीन दिनों तक विसर्जन का सिलसिला जारी रहता है।