PAN कार्ड में घर बैठे ऐसे करें करेक्शन, 10 Step में जानें पूरी ऑनलाइन प्रॉसेस
दैनिक अवंतिका उज्जैन
आज के समय में पैन कार्ड (PAN) सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है। इसके बिना आप बैंकिंग से लेकर निवेश और Tax से जुड़ा कोई काम नहीं कर सकते। ऐसे में हर किसी के पास पैन कार्ड होना जरूरी है। कई बार ऐसा होता है कि आप पैन तो बनवा लेते हैं, लेकिन उस पर दी गई जानकारी आपके दूसरे डॉक्यूमेंट्स से मैच नहीं खाती। इसमें आपके नाम के अलावा पिता के नाम की स्पेलिंग में भी गलतियां होती हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आप घर बैठे PAN में ऑनलाइन करेक्शन कर सकते हैं।
PAN कार्ड में ऑनलाइन करेक्शन के लिए पड़ेगी इन चीजों की जरूरत
अगर आपको भी PAN कार्ड में घर बैठे करेक्शन करना है तो इसके लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी। इसके बिना आप ऑनलाइन करेक्शन नहीं कर पाएंगे। इन डॉक्यूमेंट्स में आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड के अलावा वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड की जरूरत होती है। इसके अलावा एड्रेस प्रूफ के लिए इलेक्ट्रिसिटी बिल, पानी बिल और डेट ऑफ बर्थ के प्रूफ के लिए 10वीं क्लास की मार्कशीट लगा सकते हैं।
ऑनलाइन करेक्शन के लिए करें ये काम
स्टेप 1- सबसे पहले NSDL PAN की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.onlineservices.
स्टेप 2- इसके बाद चेंज/करेक्शन PAN DATA वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- फिर एप्लिकेशन टाइप के ऑप्शन पर जाकर मौजूदा पैन डेटा में बदलाव या सुधार/PAN रिप्रिंट के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।
स्टेप 4- इसके बाद आपको अपनी कैटेगरी सिलेक्ट करनी होगी। इसमें इंडिविजुअल, एसोसिएशन ऑफ पर्सन, कंपनी, ट्रस्ट आदि दिखेंगे।
स्टेप 5- इसके बाद आपको PAN नंबर भरते हुए सबमिट पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 6- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको जो भी जानकारी अपडेट करनी है, उसे दोबारा सही तरीके से भरना पड़ेगा।
स्टेप 7- अब आपको प्रूफ के तौर पर जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे और इसके लिए बताई गई फीस ऑनलाइन देनी होगी।
स्टेप 8- अब आप अच्छी तरह से जानकारी चेक करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और अपना फॉर्म जमा करें।
स्टेप 9- अब आपको एक एप्लिकेशन नंबर मिल जाएगा। इसके मदद से आप अपनी एप्लिकेशन को ट्रैक कर पाएंगे।