उज्जैन – लेन-देन के विवाद में युवक को सिर में मारी गोली

उज्जैन। आज सुबह इंदौर रोड डी मार्ट के पास एक युवक को बदमाश ने गोली मार दी। सिर में गोली लगने से युवक गंभीर घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला लेनदेन का होना सामने आया है।
मोती नगर में रहने वाले 27 वर्षीय लखन पिता मोहनलाल राठौड़ को डी मार्ट के पीछे रहने वाले रवि ठाकुर ने गोली मार दी। हमला देशी कट्टे से किया गया। युवक के सिर में गोली लगी है। घटना के बाद युवक को जिला अस्पताल लाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर उसे संजीवनी अस्पताल ले जाया गया। घायल के पिता मोहनलाल ने बताया कि लखन ने रवि से 7 महीने पहले 25 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे। रवि ने ये रुपये किसी वासु नामक व्यक्ति से उसे दिलवाए थे। लखन को भी रवि से 37 हजार रुपये लेने थे। इसी बात को लेकर बदमाश रवि बीती रात लखन के घर पहुंचा था जहां उसने विवाद करते हुए देख लेने की धमकी दी। लखन खुद की टैक्सी चलाता है। 15 दिन से उसकी टैक्सी खराब पड़ी है। जिसके चलते वह ईंट भट्ठे पर काम करने लगा था सुबह घर से भट्टे पर जाने का बोलकर घर से निकल था।

Author: Dainik Awantika