आईटीआई में अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 23 सितम्बर को

इंदौर । कौशल विकास संचालनालय मध्यप्रदेश के तत्वावधान में शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान इंदौर में एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला पूर्व में 20 सितम्बर को आयोजित किया जाना था, जिसे स्थगित कर अब उक्त मेले का आयोजन 23 सितम्बर 2024 को प्रात: 10 बजे से किया जायेगा।

शासकीय संभागीय आईटीआई के प्राचार्य ने बताया कि इस मेले में इंदौर एवं पीथमपुर की लगभग 10 कंपनियां शामिल होंगी। मेले में भाग लेने के इच्छुक युवक-युवती आयोजन के दिन निर्धारित स्थान पर अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सहित 23 सितम्बर को प्रात: 10 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। मेले में शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा उत्तीर्ण पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं। आयु सीमा 18 वर्ष से 28 वर्ष के मध्य होना चाहिये। चयनितों को 8 हजार से 15 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड एवं अन्य सुविधाएं दी जायेंगी। अप्रेन्टिसशिप हेतु भर्ती, अप्रेंटिसशिप नियमों एवं कंपनियों के शर्तों के अनुसार की जाएगी। मेले में प्रतियोगिता हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।