इनाम की राशि में हिस्सा नहीं देने पर युवक पर हमला

उज्जैन। गणेश विसर्जन समारोह के दौरान ढोल बजाने पर मिली इनाम की राशि में हिस्सा नहीं देने पर चार भाइयों ने मिलकर एक युवक पर हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने पर देर रात युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस हमला करने वालों की तलाश कर रही है।
महाकाल थाना पुलिस में बताया कि चार धाम मंदिर के पास गणेश कॉलोनी में रहने वाला राकेश पिता बाबूलाल मकवाना ढोल बजाने का काम करता है। तीन दिनों से जारी गणेश प्रतिमा विसर्जन चल समारोह के दौरान वह कई सार्वजनिक पंडालों और ग्रुपों द्वारा बुलाए जाने पर गया था उसके साथ क्षेत्र के ही रहने वाले चार भाई हंसराज, धर्मराज, दिनेश और गोविंद भी ढोल बजाने का काम करते हैं। राकेश मकवाना को चल समारोह के दौरान ढोल बजाने पर सबसे अधिक इनाम की राशि मिली थी। बीती रात 11:30 बजे राकेश ढोल बजाने के बाद घर लौट रहा था इस दौरान नरसिंह घाट ब्रिज के पास उसे चारों भाइयों ने रोक लिया और इनाम में मिली राशि का हिस्सा मांगने लगे। राकेश ने ढोल बजाने की राशि सबको बराबर मिलना बताया और इनाम की राशि स्वयं की होने की बात कही। इसी बात को लेकर चारों भाइयों ने उसे पर हमला कर दिया। सिर में चोट लगने पर राकेश लहूलुहान हो गया। चारों भाई जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार हमला करने वाले चारों भाइयों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है जिनकी तलाश में रात को दबिश दी गई लेकिन चारों घर से फरार होना सामने आए हैं।