मोबाइल की बज रही थी घंटी, फंदे पर लटका था युवक

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। कमरे में रखे मोबाइल की लगातार घंटी बज रही थी। युवक के फोन नहीं उठाने पर दादी कमरे में पहुंची, युवक साड़ी के फंदे पर लटका हुआ था। मामला शुक्रवार सुबह का सामने आया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बदरखां में रहने वाले पंकज पिता विक्रम सिरोंधिया 26 वर्ष का शव सुबह कमरे में साड़ी के फंदे से लटका हुआ होने की खबर मिलने पर पुलिस पहुंची थी। जांच के दौरान दादी संपतबाई ने बताया कि पंकज के मोबाइल पर लगातर घंटी बज रही थी, लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा था। वह दूसरे कमरे से उसे देखने पहुंची तो फंदे पर लटका दिखाई दिया। पंकज के माता-पिता घट्टिया तहसील स्थित नवोदय विद्यालय में काम करते है और वहीं रहते है। उसकी पत्नी शिवानी डेढ़ माह से मायके गई हुई है। पंकज निजी फायनेंस कंपनी में काम करता था। दादी ने बताया कि रात में काफी देर तक मोबाइल पर बात कर रहा था। पुलिस ने घटनास्थल की बारिकी से जांच की तो सुसाइड नोट सामने आया। जिसमें कंपनी से जुड़े तीन लोगों के नाम लिखे होना सामने आये। एसआई लक्ष्मण उईके ने बताया कि सुसाइड नोट जप्त किया गया है। मामला लेनदेन से जुडा है। जिसकी जांच शुरू की गई है। मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों का कहना था कि 2 साल पहले ही पंकज की शादी हुई थी। उसने कभी कोई परेशानी नहीं बताई।