इनाम की राशि में हिस्सा नहीं देने पर युवक का फोड़ा सिर

0

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। गणेश विसर्जन समारोह के दौरान ढोल बजाने पर मिली इनाम की राशि में हिस्सा नहीं देने पर 4 भाइयों ने मिलकर युवक पर हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने पर घायल युवक की शिकायत पर पर ने मामला दर्ज किया है।
महाकाल थाना पुलिस में बताया कि चारधाम मंदिर के पास गणेश कॉलोनी में रहने वाला राकेश पिता बाबूलाल मकवाना ढोल बजाने का काम करता है। तीन दिनों से जारी गणेश प्रतिमा विसर्जन चल समारोह के दौरान वह कई सार्वजनिक पंडालों और ग्रुपों द्वारा बुलाए जाने पर गया था उसके साथ क्षेत्र के ही रहने वाले चार भाई हंसराज, धर्मराज, दिनेश और गोविंद भी ढोल बजाने का काम करते हैं। राकेश मकवाना को चल समारोह के दौरान ढोल बजाने पर सबसे अधिक इनाम की राशि मिली थी। बीती रात 11:30 बजे राकेश ढोल बजाने के बाद घर लौट रहा था इस दौरान नृसिंहघाट ब्रिज के पास उसे चारों भाइयों ने रोक लिया और इनाम में मिली राशि का हिस्सा मांगने लगे। राकेश ने ढोल बजाने की राशि सबको बराबर मिलना बताया और इनाम की राशि स्वयं की होने की बात कही। इसी को लेकर चारों भाइयों ने उस पर हमला कर दिया। सिर में चोट लगने पर राकेश लहूलुहान हो गया। चारों भाई जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार हमला करने वाले चारों भाइयों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *