अज्ञात आरोपियों ने मारपीट करने के बाद फोड़ी कार

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। देवास के विजयागंजमंडी का रहने वाला अंतरसिंह पिता शंकरलाल चौहान गुरूवार रात शंकरपुर चौराहा आया था। कार सड़क किनारे खड़ी कर परिचित ने मिलने चला गया। कुछ देर बाद लौटा तो कुछ युवक उसकी कार पर चढ़कर बैठे थे। अंतरसिंह ने कार से उतरने के लिये कहां तो युवक ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर मचाने पर युवको ने जान से मारने की धमकी दी और कार के कांच फोड़कर भाग निकले। अपने साथ मारपीट और कार क्षतिग्रस्त होने पर रात में ही अंतरसिंह ने पंवासा थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने मामले में धारा 296, 115 (2), 351 (3) 324 (5), 3 (5) का मामला दर्ज किया। अंतरसिंह का कहना था कि मारपीट करने वाले 3 से 4 युवक थे, जिन्हे पहचानता नहीं है। पुलिस ने युवको की तलाश में आसपास के लोगों से पूछताछ करना शुरू किया है। वहीं क्षेत्र में लगे कैमरों के फुटेज भी देखे जा रहे है।

Author: Dainik Awantika