नगर वन में कुंड का निखरा स्वरूप…

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। नगर निगम ने बंद हो चुकी इंदौर टेक्सटाईल्स मिल परिसर में प्राचीन पशुपतिनाथ मंदिर के आसपास जंगल का अनुभव कराने के लिये नगर वन तैयार ्िरकया है। जहां मिल के समय से मौजूद कुंड को अब नया स्वरूप दिया गया है। नगर वन में वन विभाग की ओर से कई प्रजाति के पौधे रोपे गये है, जो पेड बनने की ओर कदम बढ़ा चुके है। वन में अब पूरी तरह से हरियाली छाई हुई दिखाई देने लगी है।

Author: Dainik Awantika