जैन कल्याण बोर्ड का गठन करेगी मप्र सरकार

इंदौर।   मप्र भोपाल में आज शनिवार 21 सितंबर को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित क्षमावाणी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने सभा को संबोधित करते हुये जैन कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा की। इस घोषणा से समंग्र जैन समाज हर्षित हुआ इसके साथ ही उन्होंने मुनिराज, आर्यिकाओं के विहार के दौरान सरकारी भवनों को निशुल्क उपलब्ध कराये जाने की घोषणा की। इस मौके पर प्रदेशभर से जैन समाजजन उपस्थित हुये। एवं गोशाला ओ के लिए सरकार की तरफ से भी सहायता देने की भी घोषणा की इस जैन समाज की मांग को स्वीकार करने के लिए दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल फैडरेशन के अध्यक्ष राकेश विनायका सुशील पांड्या हंसमुख गांधी टीके वेद राजेश जैन दद्दू प्रदीप बडजात्या राजीव जैन बंटी भुपेंद्र जैन कमल जैन विपुल बाझल एवं परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता जैन सारिका जैन पुष्पा कासलीवाल आदि समाज ने आदरणीय मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट करते हुए हैं उन्हें बंधाई दी