आज इंदौर में नो कार डे…नो कार लेन भी बनेगी बीआरटीएस
इसमें प्रमुख चौराहे जैसे निरंजनपुर चौराहा, स्कीम नंबर 78 चौराहा, शालीमार टाउनशिप, सत्य साईं चौराहा, विजयनगर चौराहा, रसोमा चौराहा, सी-21 मॉल, एमआर 9 चौराहा, आईटी चौराहा, इंडस्ट्री हाउस चौराहा, गिटार वाला चौराहा, पलासिया चौराहा, गीता भवन चौराहा, शिवाजी वाटिका चौराहा, जीपीओ चौराहा, नेहरू स्टेडियम चौराहा, नौलखा चौराहा, भंवरकुआं चौराहा, विष्णुपुरी चौराहा और राजीव गांधी चौराहा शामिल हैं। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में स्वच्छता के साथ वायु एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पिछले वर्ष 22 सितंबर को नो कार डे अभियान चलाया गया था, जिस शहरवासियों ने सफल बनाया था। नो कार डे के मौके पर लोक परिवहन वाहनों का अधिक से अधिक उपयोग शहरवासी करे, इसके लिए शहर के मध्य क्षेत्र और प्रमुख मार्ग, बीआरटीएस पर सुबह 9 बजे से साढ़े 12 बजे तक और शाम साढ़े पांच बजे से साढ़े 7 बजे तक विभिन्न स्थानों पर नो कार डे के तहत विविध गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी। इनमें नवलखा चौराहा पर बैंड और नुक्कड़ नाटक, शिवाजी वाटिका पर ओपन आर्ट कैनवास, साइकिल राइड, पलासिया चौराहा पर नुक्कड़ नाटक, एलआईजी चौराहा पर फ्लैश मॉब, रसोमा चौराहा और विजयनगर चौराहा पर बैंड एवं नुक्कड़ नाटक जैसी गतिविधियाँ होगी।