गड्ढे में स्कूटर गिरने से महिला कोमा में- पति फंसा पुलिस केस में….गड्ढे के लिए किसी को भी नहीं माना जिम्मेदार

इंदौर। बीआरटीएस पर पति के साथ स्कूटर से जा रही एक महिला गड्ढे के कारण उछलकर सड़क पर गिरी और सिर में चोट लगने से कोमा में चली गईं। आठ दिन से वह कोमा में हैं, लेकिन तंत्र की मनमानी, लापरवाही और असंवेदनशीलता देखिए कि इस घटना के लिए उसी महिला के पति पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

पत्नी अस्पताल में है, पति पुलिस केस में फंस गया है, उसका छोटा बच्चा असहाय है, लेकिन बीआरटीएस के उस गड्ढे के लिए कोई जिम्मेदार नहीं माना गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। लापरवाही और गैर जिम्मेदारी की यह शर्मनाक घटना इंदौर की सबसे व्यस्त सड़क बीआरटीएस पर हुई। एमआईजी पुलिस के मुताबिक हादसा 14 सितंबर को हुआ। कुलकर्णी नगर निवासी शानू गौड़ अपने पति रवि के साथ अस्पताल जा रही थी। शानू की गोद में दो साल का बेटा (जियांश) भी था। रवि जैसे ही एलआईजी चौराहा से आगे (ब्लैक पल्स के सामने) पहुंचे, स्कूटर बीच सड़क पर बने गड्ढे में उतर गया। गड्ढे के कारण स्कूटर असंतुलित हो गया और आगे से उछल गया। पीछे बैठी शानू बच्चे सहित नीचे गिर गई, जिससे उसके सिर में गहरी चोट लगी। राहगीरों की सहायता से रवि उसे करीबी अस्पताल में ले गया, तो डॉक्टर ने बताया कि उसके सिर में गहरा जख्म हो गया है। शानू किसी को पहचान नहीं रही। पुलिसकर्मी जांच करने गए, लेकिन डॉक्टर ने कहा- शानू बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने रवि के कथन लिए और बीएनएस की धारा 285,125(ए) के तहत केस दर्ज कर लिया।