गीता भवन में 156 वाँ नेत्र दंत शिविर सम्पन्न
बड़नगर। मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल मक्सी के सौजन्य से गीता भवनमें गुरुवार को 156 वां नेत्र एवं दन्त शिविर संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राखी व्यास नेत्रम संस्था रतलाम एवं श्रीमती पदमा उपाध्याय रतलाम विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। शिविर मे द्विप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष हरिकिशन मेलवाणी, डॉक्टर जी एल ददरवाल, हरगोविंद मेलवाणी ने पुष्प माला व प्रतीक चिन्ह देकर किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन मे कहा कि गीता भवन एवं पूरी टीम जो सेवा भाव से कार्य कर रही है वह सराहनीय है तथा विशेष रूप से नेत्रदान पर जो कार्य .कर रहे हैं उससे मे बहुत बहुत अभीभूत हूं। इस अवसर पर एक्सिस बैंक की कुमारी रिचा राजेश पुरोहित ने 5000 रुपए की राशि गीता भवन को प्रदान की। स डा. जीएल ददरवाल ने नेत्र सबंधी जानकारी दी।
शिविर .में कुल 68 नेत्रों का परीक्षण कर 30 महिला पुरुषों को मोतियाबिंद आॅपरेशन हेतु मक्सी भेजा गया। डॉ. मोडीराम दौराया एवं डॉ. विनोद शास्त्री, डॉ. प्रवेश सोनी ने बीपी और शुगर की जांच की।
विभिन्न बीमारी साइटिका आंख में डालने की गंगाजल से बनी दवाई एवं बीपी शुगर की दवा निशुल्क 40 मरीजों को वितरण की गई। कार्यक्रम में प्रेम नारायण पोरवाल, शांतिलाल मकवाना, नटवरलाल पटवारी, योगेश आचार्य, राजेंद्र राठौड़, कमलेश शास्त्री, उषा पन्ड्या ओम प्रकाश गहलोत, संजय कुमावत, सुभाष गुप्ते, ट्रस्टी आदि उपस्थित थे। जानकारी विनोद मकवाना द्वारा दी गई।