आज से बारिश का एक और दौर

दैनिक अवन्तिका भोपाल

मध्यप्रदेश में इस साल मानसून उम्मीदों पर खरा उतरा है। भोपाल, ग्वालियर समेत प्रदेश के 38 जिलों में सामान्य बारिश का कोटा फुल हो गया है। यहां 100% से 198% तक बारिश हो चुकी है। श्योपुर ऐसा जिला है, जहां दोगुनी यानी 98% ज्यादा बारिश हो चुकी है। वहीं, इंदौर, उज्जैन और रीवा पिछड़े हुए हैं।

रविवार को भोपाल समेत प्रदेश के अधिकतर जिलों में धूप खिली है। मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि 23 सितंबर से लो प्रेशर एरिया की एक्टिविटी देखने को मिलेगी। इसके बाद बारिश का दौर शुरू हो जाएगा, जो सितंबर के आखिरी सप्ताह तक बना रहेगा। इससे पूरा प्रदेश एक बार फिर भीगेगा।