अमेरिका से भारत खरीदेगा किलर ड्रोन, बाइडेन-मोदी ने फाइनल की डील

वाशिंगटन/नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच रक्षा व्यापार लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में दोनों देशों ने एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत भारत अमेरिका से अत्याधुनिक किलर ड्रोन खरीदेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस महत्वपूर्ण डील को अंतिम रूप दिया है। भारत कुल 31 एमक्यू-9बी रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट ड्रोन खरीदेगा, जिनमें से 16 स्काई गार्जियन और 15 सी गार्जियन मॉडल शामिल हैं। इस डील की कुल कीमत लगभग 3 अरब डॉलर बताई जा रही है।

इसके अलावा, दोनों देशों ने इंडिया-अमेरिका डिफेंस इंडस्ट्रियल को-आॅपरेशन रोडमैप को भी मंजूरी दी है। इस रोडमैप के तहत दोनों देश जेट इंजन, गोला-बारूद और ग्राउंड मोबिलिटी सिस्टम जैसे भारी उपकरणों और हथियारों के निर्माण पर संयुक्त रूप से काम करेंगे। इसके अलावा, लिक्विड रोबोटिक्स और भारत के समुद्री रक्षा इंजीनियरिंग में मानवरहित सतही वाहनों के उत्पादन पर भी जोर दिया जाएगा।