इंदौर- रातभर में 17 वारंटी, 80 गुंडे, 52 बदमाश सहित 228 अपराधियों पर पुलिस की कार्रवाई

 

ब्रह्मास्त्र इंदौर

वीकेंड पर बढ़ते अपराधों को देखते हुए शनिवार को बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स शहरभर में तैनात रहा। 24 एसीपी, 48 टीआई सहित 1 हजार जवान रात 11 बजे से लेकर रविवार सुबह 5 बजे तक सड़कों पर गश्त करते रहे। इस दौरान की गई विशेष चेकिंग में पुलिस ने 228 लोगों पर कार्रवाई की। इनमें 17 फरार वारंटी, 80 गुंडे, 52 निगरानीशुदा बदमाश शामिल हैं।

इसके साथ ही पुलिस ने 6 ब्राउन शुगर और गांजा बेचने वाले, 12 अवैध शराब बेचने वालों को भी पकड़ा। वहीं नशा कर वाहन चलाने वाले 42 लोगों पर भी कार्रवाई की गई। पुलिस ने चाकूबाजी कर चुके 18 अपराधियों के घर भी दबिश दी। कई बदमाशों पर उनके आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर थाने लाकर उनसे डोजियर भरवाए और कुछ को जेल भेजा।

इधर रविवार को आजाद नगर इलाके में एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा की टीम ने 12 स्थायी वारंटी, 26 गिरफ्तारी वारंटी पकड़े। वहीं 52 गुंडे और 32 निगरानीशुदा बदमाशों के घरों में दबिश दी। 5 एनडीपीएस एक्ट के केस भी दर्ज किए गए। देर रात तक चेकिंग जारी थी।