प्रधान आरक्षक के पुत्र को मिली अनुकंपा नियुक्ति

दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। 32 वीं वाहिनी में पदस्थ प्रधान आरक्षक संजीव कुमार सरसैया की सालभर पहले ड्युटी के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया था। वह कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। प्रधान आरक्षक ड्युटी को लेकर काफी मुस्तैद और होनहार थे। उन्होने निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए विभाग में अपनी सेवा दी थी। इसी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने उनके पुत्र हर्ष सरसैया को विभाग में अनुकंपा नियुक्त देना तय किया। सोमवार को एसपी कार्यालय में हर्ष सरसैया को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। अनुकंपा नियुक्ति मिलने पर परिवार ने विभाग का आभार माना और खुशी जताई।

Author: Dainik Awantika