किसानों के चेहरे पर खुशी, 25 अक्टूबर से होगी सोयाबीन की खरीदी
उज्जैन। जिले के किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है। इसके पीछे कारण समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी का ऐलान होना है। बता दें कि सूबे की मोहन सरकार पूरे प्रदेश के साथ ही जिले में भी 25 अक्टूबर से समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी करेगी और इसके लिए उज्जैन में भी तैयारियां होने लगी है। संबंधित विभागीय अफसरों का दावा है कि समर्थन मूल्य पर खरीदी के वक्त किसानों को किसी तरह से परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
हाल ही में केन्द्र सरकार ने समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है, जिसके बाद प्रदेश की मोहन सरकार ने सोयाबीन की खरीदी के लिए तैयारियां शुरु कर दी हैं। इसे राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा, जिससे किसानों को सोयाबीन का सही दाम मिल सके। राज्य सरकार केंद्र के लिए 13.16 लाख मीट्रिक टन सोयाबीन की एमएसपी पर खरीदी करेगी, जबकि इसके अलावा मप्र सरकार अपने हिस्से से अलग से खरीदी करेगा। केन्द्र के लिए की जाने वाली खरीदी के लिए केन्द्र सरकार प्रदेश सरकार को सात हजार करोड़ रुपए देगी, जबकि 1100 करोड़ खर्च कर प्रदेश सरकार अलग से सोयाबीन की खरीदी करेगी। प्रदेश में 50 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा सोयाबीन उत्पादन का अनुमान है। इसे देखते हुए केंद्र ने मप्र को 13.16 लाख मीट्रिक टन सोयाबीन खरीदी को मंजूरी दी है। इसके लिए केंद्र सरकार मप्र को करीब 7000 करोड़ रुपए देगी। चूंकि 25 अक्टूबर से सोयाबीन की खरीदी शुरू होगी और मुख्यमंत्री ने उपार्जन के तीन दिन में किसानों के खाते में भुगतान करने की घोषणा की है, इसलिए मार्कफेड जल्द ही 1100 करोड़ रुपए का कर्ज लेगा। इसके लिए बैंकों से ऑफर बुलाए जाएंगे, जिस भी बैंक की ब्याज दर कम होगी, उससे मार्कफेड द्वारा सरकार की गारंटी पर कर्ज लिया जाएगा।