मासूम की मौत पर चरक भवन में परिजनों का रात 12 बजे तक हंगामा

oppo_2

उज्जैन। चरक भवन की प्रथम मंजिल पर पीआईसीयू में उपचार के लिए भर्ती 6 माह की बच्ची की मौत होने पर रात 10:30 बजे परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर के गलत उपचार से मौत हुई है उसे बुलाया जाए। हंगामे की खबर पर चार थानों की पुलिस का बल चरक भवन पहुंच गया था। आगर रोड पर मंगल सागर कॉलोनी में रहने वाले मनोहर विश्वकर्मा की 6 माह की पुत्री शिवानी को सोमवार शाम चरक भवन उपचार के लिए लाया गया था। शिवानी को बुखार था। उसे पीआइसीयू भर्ती किया गया। मंगलवार दोपहर उसकी हालत में सुधार आने लगा था इसी बीच डॉक्टर ने बताया कि मासूम शिवानी की मौत हो गई है। खबर सुनते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। कुछ देर में ही रिश्तेदार और परिचित भी चरक भवन पहुंच गए। हंगामा की खबर लगते ही सीएसपी ओपी मिश्रा कोतवाली थाना स्टाफ के साथ चरक भवन पहुंच गए। परिजन इस बात पर अड़े हुए थे कि उपचार करने वाले डॉक्टर को बुलाया जाए। हंगामा बढ़ता देख खाराकुआं, जीवाजीगंज और चिमनगंज थाना पुलिस का बल और एडिशनल एसपी नीतेश भार्गव भी चरक भवन पहुंच गए थे लेकिन परिजन मासूम को गोद में लेकर बैठे रहे। आरएमओ डॉ. नितराज गोड़ भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझने का प्रयास किया लेकिन देर रात तक हंगामा जारी रहा। पुलिस द्वारा परिजनों को मामले की शिकायत दर्ज कराने और पोस्टमार्टम करने की बात कही लेकिन परिजनों की जिद थी कि डॉक्टर को बुलाया जाए वह पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे। रात 12 बजे तक चरक भवन में हंगामे की स्थिति बनी हुई थी।