सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए युवती ने ये क्या कर दिया….! अश्लील वीडियो अपलोड होते ही मचा बवाल

इंदौर। एक युवती ने अपने आपको सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए सारे हदें पार कर दी। युवती ने अश्लील वीडियो शूट कराया और सोशल मीडिया पर अपलोड करा दिया। हालांकि वीडियो वायरल होते ही बवाल मच गया।
लोगों ने युवती की हरकतों पर विरोध जताते हुए अश्लीलता फैलाने के आरोप में थाने में शिकायत कर दी। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। स्कीम-78 निवासी युवती खुद को शेयर मार्केट से जुड़ा बताती है।  उसने मेघदूत चौपाटी पर वीडियो शूट करवाया। उसमें वह अंत:वस्त्रों में नजर आ रही है। युवती ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया और उस पर ””पब्लिक रिएक्शन””लिखा।  वीडियो में ही कईं लोग शर्म के कारण नजरें झुका लेते हैं। महिलाओं और बच्चों के साथ आने वालों को रास्ता बदलना पड़ रहा है। हिंदू संगठनों ने विजयनगर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। उधर सोशल मीडिया पर नकारात्मक प्रतिक्रिया आने के बाद युवती ने मंगलवार रात लाइव आते हुए खुद को सही बताया। उसने कहा कि कईं लोग वीडियो बनाते हैं। उसे शिकायतों और कमेंट्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

Author: Dainik Awantika