इजरायली डिफेंस फोर्स ने हिजबुल्लाह के सीनियर कमांडर इब्राहीम कुबैसी को मार गिराया

नई दिल्ली। इजरायल पर हवाई हमलों के महज चंद दिन बाद ही जवाबी एक्शन में लेबनान में इजरायली डिफेंस फोर्स यानी आईडीएफ ने हिजबुल्लाह के सीनियर कमांडर इब्राहीम कुबैसी को मार गिराया। इब्राहीम कुबैसी ना सिर्फ हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर्स में से एक था बल्कि वो इस संगठन का मिसाइल मैन भी था। अबतक इजरायल की धरती पर जितने भी हवाई हमले हुए, उनको अंजाम देने का काम कुबैसी ने ही किया था। मंगलवार को बेरूत के दक्षिणी उपनगर में एक इजरायली हवाई हमले में कुबैसी समेत कम से कम छह लोग मारे गए।

इजरायली फोर्स ने कहा कि इब्राहिम कुबैसी हिजबुल्लाह के रॉकेट और मिसाइल डिवीजन का चीफ था। हालांकि लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि किसे निशाना बनाया गया था या फिर इजरायल का टारगेट मारा गया या नहीं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक दिन पहले कहा था, ह्लजिस किसी के लिविंग रूम में मिसाइल है, उसके पास घर नहीं होगा।ह्व

 

Author: Dainik Awantika