बिहार में पोस्टमार्टम से पहले उठ खड़ी हुई लाश, मची चीख-पुकार
पटना। यहां सदर अस्पताल में एक मुर्दा युवक के जिंदा होने से हड़कंप मच गया। थोड़ी ही देर में लाश का पोस्टमार्टम होना था, लेकिन उससे पहले ही लाश उठ खड़ी हुई। सदर अस्पताल में जिराइन गांव का राकेश कुमार नशे की हालत में दवाई लेने आया था। वह अस्पताल के शौचालय में गया। उसने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। सफाईकर्मी ने अस्पताल प्रबंधन की मदद से दरवाजा खुलवाया तो राकेश जमीन पर लेटा था। अस्पताल स्टाफ और पुलिस को लगा कि राकेश मर गया है। सभी लोग लाश को पोस्टमार्टम रूम में ले जाने की व्यवस्था करने लगे। कुछ लोगों ने कहा कि बॉडी का पोस्टमार्टम करवाते हैं, ताकि पता चल सके कि मौत कैसे हुई है। इतने में राकेश उठ खड़ा हुआ और सब भौंचक्के रह गए।
जांच में पता चला कि युवक नशे की हालत में था। इस कारण वह शौचालय में बेहोश होकर गिर गया था। हालांकि, जब वह देखने गए तो युवक उठकर खड़ा हो गया और खुद चलकर नीचे उतरा। हालांकि जब राकेश उठा तो कुछ लोग डर भी गए थे और चिल्लाने लगे। बाद में मामला शांत हो गया।