दो पक्षों में फायरिंग और पथराव एक की मौत, 8 लोग घायल हुए

शाजापुर/मक्सी शाजापुर जिले के मक्सी में शहरी हाईवे पर स्थित बावड़ी मोहल्ले में दो पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों की ओर से भारी पथराव और फायरिंग हुई। विवाद में एक युवक की मौत हुई है और आठ से ज्यादा घायल हुए हैं। विवाद की सूचना मिलते ही मौके पर मक्सी पुलिस पहुंची । भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव किया, जिसके बाद भीड़ को तितर बितर करने के लिए मक्सी पुलिस को कई राउंड फायर करने पड़े। विवाद की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में जिले का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया। मक्सी थाने पर कलेक्टर, एसपी, एसडीएम, तहसीलदार सहित कई अधिकारी मौजूद है।

सोमवार से बन रही थी तनावपूर्ण स्थिति
मक्सी में सोमवार रात को एक ही समुदाय के दो पक्षों में हुए विवाद के बाद मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया। दो पक्षों के विवाद के बाद एक पक्ष की ओर से भाजपा ने सदस्यता अभियान के दौरान मारपीट का आरोप लगाकर दूसरे पक्ष के एक युवक के खिलाफ मक्सी थाने में मामला दर्ज करवाया था। मंगलवार को दूसरे पक्ष ने शाजापुर में ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद से ही मक्सी में तनाव की स्थिति बन रही थी। आज रात को दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और पत्थरबाजी के साथ साथ फायरिंग भी हो गई। दोनों ओर से पथराव और फायरिंग में घायल आठ लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया । जिनमें से एक युवक अमजद की उपचार के दौरान मौत हो गई। घायलों में इकबाल खां 45 वर्ष,जुनेद खां,अमजद पिता अजीत खां, अर्जान पिता आरिफ 14 वर्ष, जुनेद खा पिता शाबीर खा 45 वर्ष, इकबाल खा पिता मुस्तफिर 48 वर्ष, अमजद पिता अजीत खा 40 वर्ष, अहुजर पिता शाबीर 24 वर्ष, अल्ताफ पिता शाजिद 26 वर्ष शामिल हैं । पत्थरबाजी में मक्सी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि महेन्द्र पटेल भी घायल हुए हैं। घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में मक्सी में पुलिस बल तैनात किया गया है। शाजापुर के जिला अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा हो गया है।