बिहार में जिउतिया पर्व के दौरान डूबने से 43 की मौत
एजेंसी पटना
बिहार में जिउतिया पर्व के दौरान नदी और तालाबों में नहाने के दौरान हादसों में अब तक 43 की मौत हो गई, इनमें 37 बच्चे और 6 महिलाएं शामिल हैं। इन सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। यह हादसा 24 और 25 सितंबर को हुए। सबसे ज्यादा 10 मौतें औरंगाबाद जिले में हुई हैं। यहां दो अलग-अलग घटनाओं में 8 बच्चे डूब गए।
रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि अभी कई लोग लापता हैं और इन्हें खोजने का काम जारी है। ये हादसे राज्य के 16 जिलों में हुए हैं। सीएम नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है।