भोपाल में तेज बारिश, 16 जिलों में अलर्ट, बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत
दैनिक अवन्तिका भोपाल
तेज बारिश के सिस्टम की वजह से मध्यप्रदेश एक बार फिर तरबतर हो गया है। गुरुवार को दोपहर 12 बजे के बाद भोपाल में तेज बारिश हुई। बालाघाट और सागर में भी सुबह पानी गिरा। आज जबलपुर, सागर समेत 16 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। इंदौर-उज्जैन में हल्की बारिश हो सकती है। बुधवार को भोपाल, इंदौर समेत 21 जिलों में पानी गिरा।
राजगढ़ के खिलचीपुर में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर घायल है। मृतकों में राजू सेन, पत्नी कृष्णा बाई और बेटा शामिल है। बेटी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। राजू सेन अपने खेत पर सोयाबीन निकालने के लिए अपनी पत्नी और बेटे-बेटी के साथ गया था।
अगले दो दिन 27 सितंबर को इंदौर-उज्जैन संभाग और 28 सितंबर को जबलपुर, शहडोल और सागर संभाग में बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार, यह सितंबर का चौथा स्ट्रॉन्ग सिस्टम है। अक्टूबर के पहले सप्ताह तक मध्यप्रदेश से मानसून की विदाई हो सकती है।