मणिपुर : दुर्गा और शिव मंदिर में उपद्रवियों ने लगाई आग
एजेंसी नई दिल्ली
मणिपुर के सेनापति बाजार में एक दुर्गा मंदिर में उपद्रवियों ने तड़के आग लगा दी। मंदिर परिसर में आग के फैलने से पहले स्थानीय लोगों ने इसे काबू में कर लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि उपद्रवियों ने आग लगाने और वहां से भागने के बाद दान पेटी भी चुरा ली। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि ये किसी अपराधिक गिरोह का काम नहीं है। उन्होंने एक जातीय संगठन पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है।