क्षिप्रा किनारे मिली स्कूटी तलाश में 3 घंटे चला अभियान
उज्जैन। महावीर नगर से लापता हुए युवक की शनिवार शाम क्षिप्रा नदी किनारे स्कूटी खड़ी मिली। डूबने की आशंका में पुलिस ने 3 घंटे तक सर्चिंग की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। अंधेरा होने पर सर्चिंग रोक दी गई थी। जीवाजीगंज टीआई गगन बादल ने बताया कि शुक्रवार शाम महावीर नगर में रहने वाला राजेश साहू 35 वर्ष लापता हो गया था। वह फ्रीगंज में फल का ठेला लगाता था। परिजन उसकी गुमशुदी दर्ज कराने पहुंचे थे। पुलिस ने रिश्तेदारों के यहां पता लगाने के लिये कहा। रातभर नहीं मिलने पर शनिवार सुबह उसकी गुमशुदगी दर्ज कर उसके मोबाइल न बर को सायबर सेल के माध्यम से टे्रस कराया। मोबाइल की लोकेशन क्षिप्रा नदी किनारे नृसिंहघाट की होना सामने आई। परिजन क्षिप्रा किनारे पहुंचे तो स्कूटी क्रमांक एमपी 13 डी जेझ 7577 ब्रिज के पास खड़ी मिली। स्कूटी की डिक्की से मोबाइल, पर्स, दस्तावेज मिल गये। नदी में डूबने की आशंका परिजनों ने जताई तो शाम 6 बजे के लगभग होमगार्ड दल के तैराकों ओमप्रकाश शर्मा, चिमनराव, जगदीश सोलंकी, गंगा प्रसाद और घाट पर मौजूद तैराकों की मदद से तलाशी अभियान शुरु कराया गया। रात 9 बजे तक कोई पता नहीं चलने और अंधेरा बढऩे पर अभियान रोक दिया गया। रविवार सुबह फिर से तलाश शुरु कराई जाएगी।