ऑपरेशन ‘ईगल क्ला’ में नशे के सौदागर जीजा-साली को गिरफ्तार किया

भंवरकुआं व आसपास के क्षेत्र में रहने वाले छात्रों को सप्लाई करने की फिराक में थे

इंदौर।  भंवरकुआं पुलिस ने  ऑपरेशन ‘ईगल क्ला’ में नशे के सौदागर जीजा-साली को गिरफ्तार किया। मामले में आरोपियों से पांच लाख रुपए की ब्राउन शुगर भी जब्त की है। आरोपी ब्राउन शुगर भंवरकुआं व आसपास के क्षेत्र में रहने वाले छात्रों को सप्लाई करने की फिराक में थे।

एडीसीपी आनंद यादव के अनुसार भंवरकुआं पुलिस को खबर मिली थी कि कुशवाहा का बगीचा पिपलिया राव की सोनानी नरगावे (30) घरेलू काम की आड़ में ब्राउन शुगर सप्लाय करती है। कल दबिश देकर सोनानी और उसके जीजा गणपत राव (30) निवासी कमल टावर रावजी बाजार को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में आरोपियों से पांच लाख रुपए मूल्य की 156 ग्राम ब्राउन शुगर मिली है। आरोपियों से और भी नशा सप्लायरों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

खास बात यह कि सोनानी मूलत: ठीकरी की रहने वाली है। उसका पूरा परिवार नशे के कारोबार व ड्रग्स की सप्लाई में लगा हुआ है। महिला व उसका परिवार पहले आजाद नगर और रावजी बाजार क्षेत्र में ड्रग्स सप्लाई करते थे। महिला के बेटे को रावजी बाजार पुलिस ने ड्रग्स के साथ पकड़ा था, जो फिलहाल जेल में है।

Author: Dainik Awantika