बंद मकान में मिली सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी की लाश

उज्जैन। महानंदानगर में रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक संजय पिता चेतन हूक्कु 70 वर्ष के मकान का सुबह से दरवाजा नहीं खुलने पडोस में रहने वाले अशोक चौहान ने उनके मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन रिंग बजती रही। पडोसी ने जयपुर में रहने वाले जीजा को सूचना दी। उन्होने पुलिस को अवगत कराने के लिये कहा। नानाखेड़ा थाना पुलिस महानंदानगर पहुंची और दरवाजा तोड़ा तो संजय हूक्कु बाथरूम में मृत पडे मिले। आशंका जताई कि वृद्धास्था और अटैक की वजह से उनका निधन हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा, दोपहर में परिजनों के आने पर सामने आया कि वह पेटलावद में जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर थे। उनका शादी के कुछ माह बाद ही तलाक हो गया था, उसके बाद से अकेले रहते थे।

Author: Dainik Awantika