गडकरी का फिर बड़़ा खुलासा, मुझे कई बार मिला पीएम बनने का आॅफर
मुंबई। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर राजनीतिक बम फोड़ते हुए कहा है कि पिछले लोकसभा चुनाव के बाद विपक्षी नेताओं में से एक ने उन्हें प्रधानमंत्री बनने का आॅफर दिया था। अब उन्होंने यह कहकर फिर से सनसनी मचा दी है कि मुझे एक बार नहीं, बल्कि कई बार यह आॅफर मिला था। एक निजी न्यूज चैनल के साथ बातचीत के दौरान दर्शकों में से एक ने गडकरी से पूछा, जून में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद आपको प्रधानमंत्री बनने का आॅफर मिला था। क्या आप इसके बारे में विस्तार से बताएंगे? इस पर गडकरी ने जवाब दिया, लोकसभा चुनाव से पहले और बाद में मुझे कई बार प्रधानमंत्री बनने का आॅफर मिला था।
अगर आपको ज्यादा जानकारी चाहिए तो पत्रकारों से पूछिए। मैं अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करूंगा। प्रधानमंत्री बनने का आॅफर स्वीकार करने का सवाल ही नहीं उठता। प्रधानमंत्री बनना मेरा लक्ष्य नहीं है। मैं अपने सिद्धांतों और प्रतिबद्धता के लिए राजनीति में हूं।
आजकल सिर्फ पावर पॉलिटिक्स होती है
इस बीच, शुक्रवार को एक अन्य कार्यक्रम में बोलते हुए गडकरी ने कहा कि पहले राजनीति का मतलब देश निर्माण, विकास और समाज सेवा हुआ करता था। आजकल सिर्फ पावर पॉलिटिक्स होती है।