ढांचा भवन में लोगों के घरों में घुसा पानी- गृहस्थी का सामान हुआ खराब, सड़कें हुई जलमग्न, घर में घुसा पानी निकालते रहे लोग,कई वर्षों से बन रही है जल भराव की स्थिति
दैनिक अवंतिका उज्जैन।ढांचा भवन में पुरानी पानी की टंकी के पास कई लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया। इस वजह से लोगों के घर में रखा सामान गीला हो गया। आलम यह था कि लोग घर से बाहर नहीं निकल पाए और पूरे दिन घर में घुसा पानी लोग बर्तन से बाहर निकालते रहे।क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अक्सर बारिश के दौरान यह हालात बनते हैं। लोगों के घरों में पानी घुस जाता है पानी की निकासी नहीं होने की वजह से यह स्थिति निर्मित हो रही है वही नालियां भी पुरानी है। क्षेत्रीय पार्षद को शिकायत करने के बाद भी इस समस्या का निराकरण नहीं हुआ है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि पिछले साल बारिश के दौरान जब लोगों के घरों में पानी घुसा था तो एक घर में करंट फैल गया था जिसकी चपेट में एक युवक आ गया था इस कारण लोगों में भय का माहौल है लेकिन उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है।