मारपीट से नाराज एजेंसी ने बंद किया सड़क निर्माण कार्य
इंदौर। इंदौर खंडवा हाईवे पर सड़क बनाने का काम संबंधित एजेंसी ने बंद कर दिया है। एजेंसी के कर्ताधर्ता ग्रामीणों द्वारा की गई मारपीट से नाराज है। इंदौर-खंडवा राजमार्ग पर अप्रोच रोड के लिए इलेक्ट्रानिक ब्लास्टिंग के दौरान घरों पर एक से डेढ़ किलो वजनी पत्थर गिरे थे। नुकसान होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण एजेंसी के कर्मचारी से मारपीट और दफ्तर पर तोड़फोड़ की।
इसके चलते शनिवार को हैदराबाद की मेघा इंजीनियरिंग ने सड़क का काम रोक दिया। मजदूर और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर एजेंसी ने पुलिस में आवेदन दिया है। कर्मचारियों से मारपीट मामले में ग्रामीणों के खिलाफ शिकायत भी की, लेकिन सिमरोल थाने ने प्रकरण दर्ज नहीं किया है। उधर नाराज ग्रामीण घरों में हुए नुकसान की भरपाई को लेकर अड़े हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि एजेंसी मनमाने ढंग से काम करने में लगी है। ब्लास्टिंग के दौरान सावधानी भी नहीं बरती जाती है। घरों में दरारें आ चुकी हैं। मरम्मत के लिए कहा तो एजेंसी ने मना कर दिया। राजमार्ग के भेरूघाट सुरंग तक पहुंच मार्ग बनाने के लिए महीनेभर से काम चल रहा है। शुक्रवार को इलेक्ट्रानिक ब्लास्टिंग के दौरान डेटोनेटर ठीक से नहीं लगे। तकनीकी खराबी आने से पत्थर उड़कर आसपास इलाकों में दूर-दूर तक जा गिरे। इस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। 30-40 ग्रामीणों ने पहले कर्मचारियों से मारपीट की और प्रोजेक्ट मैनेजर नागेश्वर राव के केबिन में घुस गए।