महाकाल दीवार गिरने का हादसा- मंदिर में पुजारियों ने किया ओम शांति का पाठ

उज्जैन। महाकाल मंदिर में बीते दिनों हुए दीवार गिरने के हादसे से शहरवासियों के साथ ही मंदिर के पुजारी भी दुखी है और हाल ही में   मृतकों की आत्मशांति के साथ ही घायलों को जल्द स्वस्थ रखने की कामना को लेकर पुजारी एवं पुरोहित परिवार द्वारा बाबा महाकाल का विशेष पूजन अर्चना कर जल अर्पित किया गया और ओम शांति का पाठ किया गया।  मंदिर के पुजारी पंडित दीपक शर्मा ने बताया कि प्राकृतिक आपदा से दुर्घटना हो गई थी, जिससे जिन दो लोगों की मृत्यु हुई है, उनके लिए भगवान महाकाल के पुजारी पुरोहित परिवार ने भगवान महाकाल को जल अर्पण कर ओम शांति का पाठ किया। इसमें महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ भी उपस्थित रहे। पूजन अभिषेक के बाद पंडित पुजारी ने बताया है कि हमने बाबा महाकाल से यह कामना की है कि उज्जैन शहर के साथ-साथ प्रदेश ही नहीं पूरा देश सुख समृद्धि रहे और फिर इस तरह की घटना दोबारा न हो।

प्रभारी मंत्री ने भी देखा घटना स्थल
प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने उज्जैन पहुंचकर यहां महाराजवाड़ा स्कूल के समीप दीवार गिरने से हुए हादसे का स्थल निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगर निगम सभापति कलावती यादव, संजय अग्रवाल, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा आदि उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री ने स्थल निरीक्षण करने के बाद भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क अन्न क्षेत्र का निरीक्षण किया और भोजन प्रसादी को भी देखा और श्रद्धालुओं से शुद्ध भोजन के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रभारी मंत्री ने चिंतामन गणेश मंदिर में भगवान श्री गणेश जी के दर्शन कर पूजा अर्चना की और उज्जैन वासियों के कल्याण की मंगल कामना की। प्रभारी मंत्री टेटवाल ने चिंतामण स्थित लड्डू प्रसाद इकाई का भी भ्रमण कर लड्डू निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने श्री महाकालेश्वर मंदिर के लड्डू प्रसाद की गुणवत्ता की प्रशंसा की और लड्डू प्रसाद के पैकेट भी खरीदे।