3 दिनों से गंभीर के एक गेट से छोड़ा जा रहा पानी
दैनिक अवंतिका
उज्जैन। लगातार बारिश के चलते गंभीर डेम का 3 दिनों से एक गेट खुला हुआ है। सैकडो एमसीएफटी पानी रविवार शाम तक छोड़ा जा चुका था। पिछले वर्ष भी गंभीर की क्षमता का 2 गुना से अधिक पानी छोड़ा गया था और अप्रैल माह में ही जलप्रदाय की परेशानी खड़ी हो गई थी।
शहर में जलप्रदाय के लिये गंभीर डेम बना हुआ है। जिसकी क्षमता 2250 एमसीएफटी है। अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में गंभीर अपनी क्षमता को पार कर चुका था और 2 गेट खोले गये थे। एक बार फिर से सितंबर माह के अंतिम दिनों में हो रही बारिश के चलते 3 दिनों से गंभीर का एक गेट खुला है। डेम प्रभारी अशोक शुक्ला ने बताया कि तीन दिनों के दौरान गेट को कभी 4 मीटर तो कभी 2 मीटर तक के लिये खुला रखा गया था। डेम में पानी की आवक लगातार हो रही है। रविवार को भी पानी की आवक बनी हुई थी, लेकिन गेट खुला रखने की ऊंचाई 50 सेंटीमीटर कर दी गई थी। रात 9 बजे तक पानी की आवक का क्रम बना हुआ था। विदित हो कि शहर का क्षेत्रफल बढ़ने से अब डेम की क्षमता नाकाफी साबित होने लगी है। इसी वर्ष अप्रैल-मई माह में भीषण गर्मी के बीच डेम का जलस्तर काफी कम हो गया था और एक दिन छोड़ जलप्रदाय किया जाने लगा था। जिससे शहर में पानी की समस्या बढ़ गई थी। 5 माह तक शहरवासियों को एक दिन छोड़ पानी मिला था। जबकि पिछले वर्ष अगस्त माह में डेम से 2 गुना अधिक पानी छोड़ा गया था, वही स्थित अब भी दिखाई दे रही है। 3 दिनों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। शासन-प्रशासन को अब जल्द ही गंभीर के समकक्ष नया डेम तैयार करने की योजना बनानी होगी ताकि पानी को संग्रहित किया जा सके।