नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम….150 पैडलरों पर निगरानी

इंदौर। इंदौर में अवैध नशे के खिलाफ पुलिस ने मुहिम छेड़ रखी है और इसके तहत न केवल नशेड़ियों पर शिकंजा कसा जा रहा है वहीं पुलिस अब ऐसे पैडलरों पर भी निगरानी रख रही है जो शहर में ड्रग्स का कारोबार तेजी से फैलाने का काम कर रहे है। बताया गया है कि पुलिस ने ऐसे 150 पैडलरों का डाटा तैयार कर लिया है।
शहर में ड्रग्स का कारोबार तेजी से फैल रहा है। हर तरह का नशा शहर में पहुंच रहा है। इस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने 150 पैडलरों का डाटा तैयार किया है व इन पर निगरानी रखी जा रही है। अब सूची लेकर पुलिस थाना स्तर पर इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। हालांकि रोजाना नए पैडलर भी सामने आ रहे हैं, जो पुलिस के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। पिछले कुछ समय से देखने में आ रहा है कि शहर के कोने-कोने में ड्रग्स का कारोबार फैल चुका है। इस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन ईगल क्लॉ चला रखा है। पुलिस लगातार चारों डीसीपी सर्कल में एक साथ पैडलरों के यहां छापे मारकर उनकी धरपकड़ कर रही है, लेकिन फिर भी नशे पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। पुलिस ने इस अभियान के दौरान पकड़े गए पैडलरों की सूची तैयार की है। बताते हैं कि सभी पकड़े गए पैडलरों का डोजियर तैयार किया गया है।  पुलिस सूची लेकर एक साथ पैडलरों के यहां छापे मार रही है। बड़ी संख्या में पैडलरों को जेल भेजा जा चुका है, वहीं आदतन ड्रग्स पैडलरों के खिलाफ पिट एडीपीएस एक्ट की कार्रवाई भी की जा रही है।