पितृ-भोज खाकर 74 ग्रामीण बीमार, उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीजों में 22 बच्चे, 2 गंभीर
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद में जिले में पितृ भोज करने के बाद करीब 74 ग्रामीण बीमार हो गए। लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। घटना डौंडी लोहारा ब्लॉक के ग्राम खामभाट की है। गांव में चैन सिंह के घर पितृ भोज का आयोजन किया गया था, जहां 50 परिवार के लोग शामिल हुए थे। भोजन करने के कुछ घंटों बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसमें सबसे ज्यादा बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई। गांव में मरीजों की संख्या को देख स्वास्थ्य विभाग ने अस्थाई कैंप लगाया। मरीजों में 22 बच्चे शामिल हैं। वहीं 2 लोगों की हालत गंभीर है जिन्हें राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।