कैमरे की नजर में रहेंगे विद्यार्थी, परीक्षा को लेकर गाइड लाइन जारी
इंदौर-उज्जैन। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं देने वाले विद्यार्थियों पर इस बार कैमरे से नजर रखी जाएगी और इसके लिए बोर्ड ने संबंधित स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए है। इधर जानकारी मिली है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं इस वर्ष फरवरी माह 2025 से शुरू होगी और इसके लिए गाइडलाइन को जारी कर दिया गया है। हालांकि परीक्षा टाइम टेबल अभी जारी नहीं किया गया है।
बोर्ड परीक्षा में इस बार परीक्षार्थी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा देंगे। उन्हीं स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा, जहां हर एक कक्ष में उच्च क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरा लगा होगा। अब तक सीबीएसई ने परीक्षा केंद्र के कक्ष में सीसीटीवी कैमरे की अनिवार्यता नहीं की थी। पिछली कुछ परीक्षाओं में हुए पेपर लीक को देखते हुए इस तरह का निर्णय लिया गया है। सीबीएसई द्वारा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। पिछले सप्ताह बोर्ड ने मुख्य परीक्षाओं को लेकर दिशा निर्देश जारी किए है। परीक्षा केंद्र उन्हीं स्कूलों को बनाया जाएगा, जहां हर एक परीक्षा कक्ष में उच्च गुणवत्ता का सीसीटीवी कैमरा लगा होगा। इससे नकल करने वाले परीक्षार्थियों की धरपकड़ भी होगी। गाइडलाइन के अनुसार, परीक्षा कक्ष के साथ ही प्रवेश द्वार, निकास द्वार और परीक्षा डेस्क को कवर करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे। कैमरे को इस तरह से लगाया जाए कि सभी छात्र पूरे समय सीसीटीवी की निगरानी में रहे। केंद्र पर सभी छात्रों और कर्मचारियों को इन कैमरों की उपस्थिति के बारे में पहले से सूचित किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर भी नोटिस भी चस्पा करना होगा। निर्देश में कहा गया है कि हर एक परीक्षा हाल में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य रहेगा। कैमरों की क्वालिटी ऐसी हो तो कि उन्हें जरूरत होने पर जूम कर किसी एक परीक्षार्थी की निगरानी की जा सकें। कैमरे बड़े क्षेत्रों को कवर करने और सभी डेस्क और बैठने की व्यवस्था को कवर कर सकें।