केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने गांधी जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

ब्रह्मास्त्र उज्जैन

2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में क्षीरसागर स्थित गांधी बालोद्यान पर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली डॉ वीरेंद्र कुमार की गरिमामय उपस्थिति में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और उद्यान में स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत श्रमदान किया गया, साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण करते हुए नगर निगम के सफाई मित्रों का पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Author: Dainik Awantika