महाकाल मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, राजस्थान के रेलवे स्टेशन अधीक्षक को मिला पत्र
उज्जैन। महाकाल मंदिर को बम से उड़ाने और राजस्थान के रेलवे स्टेशनों पर धमाके किए जाने का पत्र राजस्थान के हनुमानगढ़ स्टेशन अधीक्षक को मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है। पत्र में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद लिखा हुआ है।
बताया जा रहा है कि राजस्थान के हनुमानगढ़ स्टेशन अधीक्षक नागेंद्र सिंह को एक पत्र लिफाफे में बंद मिला है। पत्र डाक के माध्यम से भेजा गया है जिस पर पंजाबी में कुछ लिखा हुआ है। लिफाफा खोलने के बाद उसमें महाकाल मंदिर के साथ धार्मिक स्थलों और कई रेलवे स्टेशनों को खून से रंगने की बात लिखी गई है। स्टेशन अधीक्षक ने पत्र को जीआरपी को सौंप दिया है जिसकी जांच भी शुरू हो चुकी है। पत्र में महाकाल मंदिर को बम से उड़ने की बात लिखी होने पर उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि उन्हें मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है। राजस्थान पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से अलर्ट जारी किया गया है। जानकारी सामने आई की राजस्थान स्टेशन अधीक्षक को मिले पत्र की अंतिम लाइन में जैश-ए-मोहम्मद खुदा हाफिज लिखा हुआ है