भोपाल में नौवीं की छात्रा से दुष्कर्म, आरोपित पड़ोसी युवक गिरफ्तार

भोपाल। शहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में एक किशोरवय बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता नौवीं कक्षा की छात्रा है। वारदात को अंजाम देने वाला युवक उसके पड़ोस में किराये से रहता है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज करने बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

जहांगीराबाद थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि 16 वर्षीय किशोरी इलाके के एक मोहल्ले में रहती है तथा नौवीं कक्षा में पढ़ती है। उसी मोहल्ले में यशवंत नाम का युवक किराये से कमरा लेकर रहता है। एक ही इलाके में रहने के दौरान करीब एक साल पहले दोनों में दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं और फोन पर भी बातें होने लगीं। करीब एक महीने पहले युवक बहला-फुसलाकर किशोरी को अपने कमरे पर ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद वह बदनामी का डर दिखाकर उसका शारीरिक शोषण करने लगा। आखिरकार छात्रा ने हिम्मत कर अपने परिजनों को युवक की करतूत के बारे में बता दिया। इसके बाद वह स्वजन के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। वह मूलत: सीहोर जिले का रहने वाला है।