शारदीय नवरात्रि पर्व शुरू, जगह-जगह विराजित हुई मां भगवती शहर में मची गरबे की धूम शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना कर माता जी की स्थापना की, देवी मंदिरों पर लगा श्रद्धालुओं का तांता
दैनिक अवन्तिका
उज्जैन।गुरुवार से नौ दिवसीय नवरात्रि पर्व शुरू हो गया है शहर में जगह-जगह शुभ मुहूर्त में घट स्थापना हुई सुबह से ही समितियां के पदाधिकारीयों ने शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना कर माता जी की स्थापना की सभी पंडाल में आकर्षक विद्युत साज भी की गई है तथा कई जगह गरबे के आयोजन भी किया जा रहे हैं गुरुवार सुबह से ही नवरात्रि को लेकर शहर में उत्सव का माहौल था ट्रैक्टर व टेंपो में माता रानी की प्रतिमा लेकर बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली। जिसमें श्रद्धालु नाचते गाते हुए माताजी को विराजित करने के लिए पंडाल तक लेकर पहुंचे। 9 दिनों तक शहर में गरबो की धूम मचेगी वहीं अनेकों कार्यक्रम होंगे जिसमें प्रतिदिन मां की आरती व अन्य आयोजन होंगे। त्याग, उपासना, व्रत का महापर्व शारदीय नवरात्रि महोत्सव गुरुवार से प्रारंभ हो गया। इस अवसर पर जहां घरों और मंदिरों में देवी मां की प्रतिमाएं विराजित की गई हैं। वहीं शहर में कई जगह आकर्षक लाइटिंग कर पंडाल सजाकर माताजी विराजित की गई।