मालगाड़ी के तीन वैगन पलटने के बाद डीजल लूटने की मची होड़
दैनिक अवन्तिका रतलाम
रतलाम में बीती रात टैंकर ट्रेन के बेपटरी होने के बाद लोगों ने आपदा में अवसर ढूंढ लिया। टैंकर से गिरे हुए डीजल को उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों में होड़ मच गई। डीजल लूटने के लिए लोग बाल्टी डिब्बे और केन लेकर पहुंच गए। यहां तेल लूटने वालों का ऐसा मेला लग गया मानो पानी बांटने नगर निगम का टैंकर पहुंचा हो। वहीं लगातार भीड़ को बढ़ता देख रेलवे पुलिस ने सख्ती दिखाई और लोगों को मौके से हटाया।
इसके पहले रेलवे ने रात में ही डिरेल हुए दो तीन वैगन को हटाकर ट्रैक को क्लियर कर लिया। एक वैगन को उठाकर क्रेन की मदद से ऊपर रखा गया जो पूरी तरह बेपटरी होकर पलट गया था। इसी वैगन से बड़े पैमाने पर डीजल का रिसाव हुआ जिसे लूटने के लिए लोग पहुंचे थे।
बता दें कि रात करीब 10:00 बजे भोपाल जाने वाली टैंकर ट्रेन के तीन डिब्बे बेपटरी हो गए थे। जिससे दिल्ली मुंबई रेल मार्ग का डाउनट्रेक पूरी तरह बाधित हो गया था। ट्रेनों का परिचालन अप ट्रैक से किया जा रहा था। इसकी वजह से कई ट्रेन लेट हो गईं। हालांकि रेलवे की पूरी टीम ने सुबह 10 बजे लाइन क्लियर कर ट्रेनों की आवाजाही शुरू कर दी। इससे यात्रियों ने भी राहत की सांस ली है।