नवरात्रि में बढ़ी आलू की मांग…भाव पचास रूपए तक पहुंचे

उज्जैन। शारदीय नवरात्रि में आलू की मांग बढ़ गई है। लिहाजा आलू के भाव पचास रूपए प्रति किलो तक पहुंच गए है। गौरतलब है कि आलू का उपयोग फलाहार में किया जाता है। मंडी के व्यापारियों ने बताया कि सामान्य दिनों में आलू बीस से तीस रूपए प्रति किलो तक रहते है लेकिन अभी नवरात्रि के दौरान आलू की मांग में उछाल आया है, चंुकि आवक उतनी ही हो रही है जितनी सामान्य दिनों में होती है और मांग अधिक हो गई है, इसलिए आलू के भाव बढ़ गए है। इधर सब्जी व्यापारियों के अनुसार टमाटर के भाव में उछाल आया है। स्थानीय टमाटर के भाव आठ सौ से लेकर एक हजार रूपए प्रति कैरेट बताए जा रहे है। इसी तरह अन्य सब्जियों के भाव भी अभी स्थिर बताए जा रहे है।

साबूदाने और मूंगफली की भी मांग बढ़ी

नवरात्रि में श्रद्धालुओं द्वारा उपवास किये जा रहे है और इसके चलते फलाहारी सामग्री जैसे साबूदाने, मूंगफली दाने के साथ ही मूंगफली, राजगिरे सिंघाड़े का आटा, राजगिरे के लड्डू आदि की भी मांग बढ़ गई है वहीं दुकानों पर खरीदी करने वालों की भी भीड़ दिखाई दे रही है।