डीएवीवी की सखी ग्रुप की कुलगुरू को भावविनि विदाई
विश्वविद्यालय के हित में अनेक कार्य ने अलग पहचान बनाई
इंदौर। डीएवीवी का सखी ग्रुप अपनें अनोखे अंदाज के लिए जाना जाता है। शिक्षा के मंदिर ने सखी ग्रुप का हमेशा से सभी गतिविधियों में अहम योगदान रहता है।
ऐसे में जब कुलगुरु भी जब महिला रही हो तो बात ही कुछ लग हो जाती है।
कल सखी ग्रुप द्वारा तत्कालीन कुलगुरु डॉ प्रोफेसर रेणु जैन को भावभीनी विदाई दी गई।
इसी क्रम में उनका सम्मान समारोह सखी ग्रुप द्वारा देवी अहिल्या दरबार में आयोजित किया गया।
इस आयोजन में कुलगुरु रेनू जैन के अभी तक के व्यक्तित्व के साथ उनके किए गए कार्यों को याद किया गया ।
वहीं कर्मचारियों के हित में जिस तरह से उन्होंने अपना अमूल योगदान दिया है। उसी को लेकर कई तरह की बातें मंच से सियावती ने कही।
महिला कर्मचारियों की तरफ से कुलगुरु , कुलसचिव अजय वर्मा , वित्त नियंत्रक श्रीमती सुषमा ठाकुर , उपकुलसचिव सुश्री रचना ठाकुर मैडम , समस्त सहायक कुलसचिव धीरा गुप्ता , आदरणीय सुश्री मोनाली मैडम , विष्णु मिश्रा, अनुराग द्विवेदी के साथ अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।